एनएसयूआई ने छात्र हित में स्टेनोग्राफर प्रशिक्षण का किया मांग
कवर्धा- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के NSUI द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई तारो खैरबना, कवर्धा जिला कबीरधाम में स्टेनोग्राफर एंड सिक्रेटियल असिस्टेंट (हिंदी) ट्रेड प्रारंभ करने को लेकर जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा व प्राचार्य से मांग किया गया।
शहर अध्यक्ष एवं युवा पार्षद मोहित महेश्वरी एवं विधानसभा कवर्धा एनएसयूआई अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि जिला कबीरधाम में स्थित किसी भी प्रशिक्षण केंद्र में स्टेनोग्राफर एंड सिक्रेटियल असिस्टेंट (हिंदी) ट्रेड नहीं है, जिसके कारण कबीरधाम जिले के समस्त छात्र-छात्राएं इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण एवं व्यवसाय से वंचित हो रहे हैं, स्टेनो एंड सिक्रेटियल असिस्टेंट (हिंदी) ट्रेड एक अत्यंत महत्वपूर्ण रोजगारोन्मुखी व्यवसाय है, उक्त विषय प्रारंभ करने में किसी प्रकार के अतिरिक्त संसाधन की आवश्यकता भी नहीं है,अन्य संकाय प्रारंभ करने हेतु कीमती मशीन क्रय करने के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के संसाधन जुटाना होता है।लेकिन स्टेनोग्राफर एंड सिक्रेटियल ट्रेड (हिंदी) हेतु मात्र एक प्रशिक्षण अधिकारी की आवश्यकता है,इसलिए हम मांग करते हैं कि प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई तारो खैरबना कवर्धा में स्टेनोग्राफर एंड सिक्रेटियल असिस्टेंट ट्रेड को जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिरेश चतुर्वेदी, जय साहू, माधवेश चंद्रवंशी,देव कुमार चंद्रवंशी, हीरामणि चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, दुर्गा प्रसाद चंद्रवंशी, संकर्षण उपाध्याय, लेखुराम पटेल, किशन पटेल, कैलाश साहू, इनु साहू, घनश्याम यादव, मुनी राम चंद्रवंशी, शुभम साहू सही स्टेनोग्राफर के विद्यार्थी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।