Uncategorized
बाप बेटे ने किया बड़े भाई पर हसिया और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला
कवर्धा- सगे भाई पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी भाई और भजिते को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया घटना गुरुवार सुबह 9 बजे ग्राम डोंगरिया नवापारा की सरस्वती बाई साहू उम्र 50 वर्ष के पति भुनेश्वर साहू के भाई और भतीजे द्वारा हसिया और टंगिया से प्राणघातक हमला किया। जिससे रामेश्वर साहू को सिर, हाथ पैर में गम्भीर चोट लगी, मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल घटना स्थल पर लोहारा पुलिस टीम पहुच घायल को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया। वही घटना को अंजाम देने वाले रामेश्वर साहू पिता नारायण साहू 46 वर्ष, जग्गू साहू पिता रामेश्वर साहू 18 वर्ष निवासी डोंगरिया नवापारा दोनों आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तर कर धारा 307, 34 पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।