कबीरधाम : महराटोला को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 से केंद्र सरकार ने नवाजा, जिले के लिए गर्व की बात
कबीरधाम । राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 के तहत राज्य से कबीरधाम जिले के विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत महराटोला का चयन दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार (ई-गर्वनेंन्स) के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है।
ई-गर्वनेन्स के तहत रोजगार गारंटी योजना के में भुगतान करना, 14वें वित्त आयोग के कार्यों का ऑनलाईन भुगतान, जन्म एवं मृत्यु पंजीयन, ई-पंचायत के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार किए जाने के लिए ग्राम सभा का ऑनलाइन जियोटेगिंग, मिशन अंत्योदय ऑनलाइन सर्वे एवं जनहित कार्य करने के आधार पर केन्द्र सरकार द्वारा यह पुरस्कार ग्राम पंचायत को दिया जाएगा।
सीजी न्यूज़ टाइम को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के मानक तय किये गए है, जिसकी पूर्ती करने पर यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। केन्द्र सरकार ने पत्र जारी कर पुरस्कार के लिए चयनित ग्राम पंचायत की सूची जारी किया है।
उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नरेन्द्र सिंह तोमर कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खाद प्रसंस्करण मंत्री द्वारा विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस 2021 के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
ग्राम पंचायत द्वारा पुरस्कार के लिए नामांकन दाखिल किया गया था, जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र में ई-गर्वनेंन्स के लिए किए गए कार्यो का विवरण अभिलेखों सहित दिया गया था, जिसके आधार पर राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत का चयन कर राज्य स्तर के अधिकारी से इसका भौतिक परीक्षण कराया जिसके आधार पर अब केन्द्र सरकार ने यह पुरस्कार वितरण कि घोषणा की है। पुरस्कार के रूप में ग्राम पंचायत को केन्द्र सरकार द्वारा राशि एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।