कबीरधाम । कवर्धा के महाराजपुर में कोरोना मरीजों का इलाज बहुत ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है। इसका यह परिणाम है कि मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं।
बता दे कि प्रदेश सहित जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर हाहाकार मचा रखा है। दूसरी ओर डॉक्टर यानि हमारे कोरोना वॉरियर्स दिन रात मरीजों की सेवा करने में लगे हैं।
महाराजपुर कोविड सेंटर में मरीजों का रूटीन सेट –
ऐसा ही नजारा कवर्धा के महाराजपुर कोविड सेंटर का है, जहां मरीजों की देख-भाल बहुत सही तरीके से की जा रही हैं। मरीजों के लिए यहां दिनभर का रूटीन सेट किया गया है, जिससे वे बोर ना हो सके और उनकी मानसिकता में पॉजिटिविटी बनी रहे।
सुबह-सुबह योगासन व काढ़ा –
बताया गया कि यहां सुबह की शुरुआत योगासन से की जाती है ताकि मरीजों की मानसिक चेतना अच्छी हो और उसके बाद गर्म काढ़ा पिलाया जाता है। इससे इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग होती है। समय पर खाना और नाश्ता के साथ दवाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे मरीज जल्द स्वस्थ हो रहे हैं।
रंग ला रही जागरूकता अभियान –
जिले में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान की वजह से लोग जागरूक भी हो रहे हैं। अधिकतर लोग शुरुआती लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार के बाद तुरंत परीक्षण करा रहे हैं, जिससे उन्हें कोरोना वायरस की जानकारी हो जाती है, जिससे सही समय में उनका इलाज हो जाता है।
होम आइसोलेशन में भी मरीज हो सकते हैं स्वस्थ –
जल्द से जल्द डॉक्टरी परामर्श के साथ दवाइयां शुरू कर देने के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो रहे हैं। डॉक्टर्स बताते हैं कि जल्द वायरस का पता लगने पर मरीज को होम आइसोलेशन में रखा जाता है, जहां डॉक्टरी परामर्श का पालन करते हुए भी मरीज जल्द स्वस्थ हो रहे हैं।
बहरहाल, जहां एक ओर इस वैश्विक महामारी से हाहाकार मची है। वहीं, दूसरी ओर महाराजपुर कोविड सेंटर एक पॉजिटिविटी लेकर उभर रहा है, क्योंकि यहां मरीज जिन नियमों का पालन कर स्वस्थ हो रहे हैं। माइल्ड लक्षण होने पर वे घर में रहकर भी स्वस्थ हो सकते हैं और कोरोना की जंग जीत सकते हैं। डॉक्टरों तथा वैज्ञानिकों का मानना है कि माइंड लक्षण में आसानी से घर पर रहकर कोरोना संक्रमित नियमों का पालन करके स्वस्थ हो सकता है। इसके लिए केवल मरीज और परिवार के सदस्यों का जागरूक होना आवश्यक है।