कबीरधाम। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर थाना परिसर सिंघनपुरी जंगल में मंदिर निर्माण करा हनुमान जी की मूर्ति स्थापना, पूजा अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शलम कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला और पुलिस जवान मौजूद थे।
करोना महामारी का विशेष ध्यान रखते हुए पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी निरीक्षक, पुलिस टीम, सी.ए.एफ. के अधिकारी जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा। पूजा, अर्चना व हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मंदिर के पूजन में ग्रामवासी भी उपस्थित होना चाहते थे, मगर कोरोना व लॉकडाउन की वजह से ऐसा नही हो पाया। आगामी समय में हनुमान जी के मंदिर में भव्य रामायण करा कर पूरे ग्राम वासियों को भंडारा कराए जाने का आश्वासन दिया गया।
वही, इस समय लॉकडाउन का पालन करने, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने, मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, या सेनीटाइजर का इस्तेमाल करने ग्राम वासियों से अपील की गई।