कबीरधाम : कोरोना से बचना है तो टीकाकरण जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा, जिला पंचायत CEO ने की अपनी बारी आने पर वैक्सिनेशन की अपील
कबीरधाम । कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे मुहिम का एक अति महत्वपूर्ण हिस्सा है-कोरोना टिकाकरण।
45 प्लस के बाद अब 18 प्लस के लिए कोरोना टिकाकरण की शुरुआत जिले में कर दी गई है। राज्य शासन के निर्देशानुसार तीसरे चरण के टिकाकरण की शुरुआत अंत्योदय कार्ड धारियों से की गई है।
जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम (कोरोना टिकाकरण जिला नोडल) ने लोगों से अपील की है कि टिकाकरण का लाभ अवश्य लें, क्योंकि अनेक रिपोर्ट सामने आए हैं, जिनमें स्पष्ट किया गया है कि कोरोना टिका के दोनों डोज लगवाने वालों को कोरोना का खतरा कम हो गया है। इसका एक लाभ यह भी होगा कि घर के सभी वयस्क सदस्यों द्वारा कराया गया टिकाकरण घर के बच्चों को कोरोना से बचाने में मददगार सिद्ध होगा।
वर्तमान में कोरोना के सेकेंड स्ट्रेन्थ का भयावह रूप हम सबके सामने है। ऐसे में खुद को व अपने परिवार को कोरोना से बचाने के लिए घर पर रहना एक बेहतर उपाय है। आवश्यक होने पर यदि घर से बाहर जाना पड़े तो औरों से दो गज शारीरिक दूरी रखकर, प्रॉपर मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है। इन कोरोना गाइड लाइन के पालन के साथ-साथ कोरोना टिकाकरण कराना भी निहायत ही जरूरी है। आप सभी से अनुरोध है कि कोरोना के फोबिया से बचें और सतर्क रहकर गाइड लाइन का पालन करें।