गेवरा/दीपका : कलेक्टर के आदेश पर SDM के मार्गदर्शन में नो टेस्ट-नो एंट्री’ की पॉलिसी अपना रहा खदान इलाकों में प्रशासन, मोबाइल यूनिट के माध्यम से संक्रमितों की पहचान
गेवरा/दीपका। नए कोरोना स्ट्रेन की खतरे की वजह से प्रशासन अब पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। इसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन कोल माइंस एरिया में बाहर से आ रहे ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों का सेम्पलिंग करवा रही है।
बता दे कि आज 8 मई शनिवार को गेवरा दीपका और कुसमुंडा में 200 से अधिक ट्रक ड्राइवर, हेल्परों का स्वास्थ विभाग ने टेस्ट करवाया। वही, दीपका में कुल 75 टेस्ट किए गए, जिसमें 3 लोग पॉजिटिव मिले। तीनों आशीष ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी है। गेवरा में जांच के दौरान 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है और कुसमुंडा माइंस में 4 लोग की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है। संक्रमितों को तुरंत मेडिसिन का किट देकर प्रशासन की देख रेख में इन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया।
बताया गया है कि खदान एरिया में प्रवेश करने से पहले कोरोना जांच सभी के लिए अनिवार्य है। कोल माइंस एरिया में यह जांच आगे भी जारी रहेगा। जांच के बगैर खदानों में प्रवेश नहीं मिल सकेगा।
बता दे कि प्रशासन अब उन लोगों की पहचान सुनिश्चित कर रहा है जिनका लक्षण नहीं दिख रहा है और वह संक्रमित है, जिसके लिए मोबाइल यूनिट के माध्यम से खदान एरिया में आकर संक्रमित लोगों की पहचान की जा रही है। वही, एक ड्राइवर संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद अचानक गायब हो गया, जिसे बाद में जल्द खोज लिया गया।
सम्पूर्ण सैंपलिंग कार्य में नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी के नेतृत्व में दीपका से एसईसीएल कर्मचारी मनमीत सिंह एरिया सेफ्टी मेंबर, बिबिन वर्गीस क्लर्क, राजस्व विभाग की और से जीतेश जयसवाल, नीरज चंदेल, प्रशांत दुबे, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस समेत शिक्षकों की की अहम भूमिका रही।