कबीरधाम : महाराणा प्रताप जयंती कल, कोरोना नियमों का किया जाएगा पालन, घर के बाहर 5 दीपक जलाने की अपील
कबीरधाम । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षत्रियों के आदर्श और हिन्दू धर्मयोध्दा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जी की जयंती मनाई जाएगी। इस वर्ष जयंती कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में मनाई जाएगी।
राजपूत क्षत्रिय समाज 3738 के मीडिया प्रभारी जीवेन्द्र सिंह ठाकुर (अमन) ने बताया कि करोना काल के सावधानीयो का पालन करते हुए समाज के तीनो प्रमुखों नगर अध्यक्ष राम सिंह ठाकुर (चौकी वाले), सिंह नव युवक मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष नरेशसिंह ठाकुर, निर्वाचन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा समय परिस्थिति अनुसार परम पूज्य महाराणा प्रताप सिंह जी के मुर्ति का शोसल डिस्टेंसींग के साथ सम्पूर्ण राजपूत क्षत्रिय समाज की ओर से प्रात: पूजन किया जाएगा।
सभी राजपूत क्षत्रिय बन्धु सपरिवार अपने अपने परिवार के साथ अपने घरों में कल रविवार को सुबह 10 बजे महाराणा प्रताप सिंह एवं मां भवानी के चित्र की पूजन करेंगे व पूजन करते हुए उक्त फोटो को सामजिक ग्रुप में पोस्ट कर सकेंगे। शाम 7 बजे सन्ध्या आरती के समय माता बहनें पाँच दीपक महाराणा प्रताप सिंह जयंती के हर्ष एवं करोना मुक्ति के लिये अपने घर के दरवाजे पर जलाएंगे।