कबीरधाम : शराब की होम डिलीवरी के नाम पर ऑनलाइन ठग सक्रिय, आबकारी विभाग ने किया मदिरा प्रेमियों को सावधान !
कबीरधाम । छत्तीसगढ़ में शराब की ऑनलाइन बिक्री सोमवार से चालू की गई है। लेकिन अब इसमें साइबर फ्रॉड का मामला भी सामने आ रहा है।
दरअसल, कबीरधाम जिले में अज्ञात व्यक्ति ऑनलाइन शराब डिलीवरी की बात सोशल मीडिया में कह रहा है और बदले में व्यक्ति लोगों से ऑनलाइन भुगतान मांग रहा है। व्यक्ति मदिरा प्रेमियों से 9394316949 पर Phone Pay करने को कहता है, जिससे जनता कभी भी ठगी का शिकार हो सकती हैं।
जबकि ऑनलाइन शराब का ऑर्डर और डिलीवरी सिर्फ CSML ऑनलाइन ऐप के माध्यम से किया जाना है, जो कि आबकारी विभाग द्वारा जारी किया सरकारी ऐप है। छत्तीसगढ़ में इसके अलावा ऑनलाइन शराब मंगाने का कोई और तरीका नहीं है।
वही, आबकारी विभाग कबीरधाम ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति के झांसे में ना आए। शराब केवल सरकारी वेबसाइट में ऑनलाइन माध्यम से मिलेगी। इसका और कोई दूसरा तरीका नहीं है। इसलिए ऐसे व्यक्ति के द्वारा ऑनलाइन डिलीवरी करने और पेमेंट की मांग किए जाने को लेकर सावधान रहें। वरना आप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते है।