कबीरधाम : महुआ शराब बिक्री करने जा रहें थे युवक, पंडरिया पुलिस से हुआ आमना-सामना, दोनों आरोपी गिरफ्तार
कबीरधाम । अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए ले जाते 2 आरोपी पंडरिया पुलिस के हत्थे चढ़े है। आरोपियों के कब्जे से 02 अलग-अलग जरिकेन में 04 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है।
दरअसल, अवैध जुआ, सट्टा, शराब परिवहन तथा लॉकडाउन का पालन ना करने वाले असामाजिक तत्व पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। पेट्रोलिंग के दौरान आज पंडरिया पुलिस ने दो युवकों को बेवजह घूमते देखा। घर के बाहर लॉकडाउन में निकलने का कारण पूछने पर भागने की कोशिश करने लगे, फिर पुलिस ने उन्हें रुकवा कर पूछताछ शुरू की।
आरोपी :-
1. ईश्वर पिता कांशी राम बारमते उम्र 27 वर्ष सा. दुलपुरवा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम
2. प्रफुल्ल पिता हरीश अनंत उम्र 24 वर्ष सा.दामापुर थाना लोरमी जिला कबीरधाम
दोनों आरोपियों को कच्ची महुआ शराब ले जाते पकड़ा गया, जिस पर थाना पंडरिया में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अपराध क्रमांक 162/21,163/21 धारा 34 (1) (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। वही, आरोपियों के कब्जे से कुल अलग-अलग 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 800/ रुपया जब्त किया गया।
इस कार्यावाही मे निरी. के.के. वासनिक थाना प्रभारी पंडरिया, सहायक उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल, प्र.आर. 85 राजकुमार कुशवाहा आर. 242 मोती चंद्रकार आर. 511 रणबाग सिंह, आर.479 सुनील धृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा।