कबीरधाम : दिव्यांग के परिवार को चौकी बाजार चारभांठा पुलिस ने दी मदद, लॉकडाउन में चेहरों पर मुस्कान ..

कबीरधाम । चौकी बाजार चारभांठा पुलिस लगातार लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद करने में लगी हैं। पुलिस का माननीय चेहरा जिले में चर्चा की वजह बना हुआ है।
बता दे कि इस बार भी चौकी बाजार चारभांठा पुलिस ने गरीब परिवार की मदद की। खैरझिटी पंचायत के पास एक झोपड़ी है, जिसमे दिव्यांग एवन दास वैष्णव और उसका परिवार रहता है। लॉकडाउन के दौरान रोज कमाकर खाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिव्यांग के इस परिवार को भी मदद की जरूरत थी, चौकी बाजार चारभांठा पुलिस ने इस परिवार की मदद की।
दरअसल, यहां पर आसपास के गांव के लोग भीख मांग कर जीवन यापन करते हैं, जिन्हें भी चौकी बाजार चारभांठा पुलिस द्वारा राशन का सहयोग किया जा रहा है। थाना प्राभारी नवरत्न कश्यप ने सीजी न्यूज़ टाइम को बताया कि लॉकडाउन में गरीब परिवार काफी परेशान है, जिनकी मदद हम यथासंभव कर रहे हैं।
बहरहाल, कबीरधाम पुलिस लॉकडाउन में मिसाल पेश कर रही है। पुलिसिंग के साथ जिले के सभी थाना चौकी में जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रही है। पुलिस द्वारा किया जा रहा है यह मानवीय कार्य बहुत ही अधिक सराहनीय है।