कबीरधाम : मुक्तिधाम व कब्रिस्तान का होगा जीर्णोद्वार, मंत्री अकबर ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन, जनता की मांगों सर्वोपरी मानते है विधायक
कबीरधाम । वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने मुक्तिधाम व कब्रिस्तान में होने वाले विकास कार्य, जीर्णोद्वार कार्य का भूमिपूजन किया। वही, जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण करने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया हैं।
मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कहा कि बहुत लंबे समय से समाज प्रमुखों द्वारा मुक्तिधाम व कब्रिस्तान विकास के लिए राशि मांग किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा को शहर के मुक्तिधाम व कब्रिस्तान विकास कार्य किये जाने के लिए वहां क्या-क्या और कौन से कार्य की आवश्यकता है, उसकी जानकारी तैयार करने को कहा गया था। नपाध्यक्ष ने सभी कार्यो का प्राक्कलन तैयार कर अवगत कराते हुए राशि की आवश्यकता बताई।
वही, कार्य की आवश्यकता को देखते हुए तत्काल राशि स्वीकृत कराया गया है। अब जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण जायेगा। उन्होनें भोरमदेव मार्ग मुक्तिधाम का जीर्णोद्वार कार्य के लिए 31.33 लाख, राजनांदगांव मार्ग मुक्तिधाम के लिए 10.00 लाख, बड़े कब्रिस्तान में सीसी रोड़ निर्माण के लिए 12.53 लाख, छोटे कब्रिस्तान में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए 12.03 लाख भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन संपन्नः अब जल्द शुरू होगें कार्य – ऋषि कुमार शर्मा
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि मुक्तिधामों व कब्रिस्तान के विकास के लिए समाज के लोगों ने मंत्री अकबर के समक्ष मांग किया जा रहा था, जिसे गंभीरता से लेते हुए वहां सीसी रोड़ निर्माण, बाउण्ड्रीवाल निर्माण, चबुतरा निर्माण एवं अन्य कार्यो का प्राक्कलन तैयार कर कार्यवाही पूर्ण करते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर से राशि मांग के लिए पत्र प्रेषित किया गया। मंत्री अकबर ने पत्र की कार्य योजना व कार्य आवश्यकता को समझते हुए तत्काल राशि स्वीकृति के लिए नगरीय प्रशासन विभाग को निर्देशित किया। निर्देशानुसार विभाग द्वारा राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। आज मंत्री ने उन सभी कार्यो का भूमिपूजन किया है। अब जल्द ही निर्माण कार्य भी पूर्ण हो जायेगें। मंत्री मोहम्मद अकबर जनता की मांगों पर हर संभव खरा उतरने का प्रयास करते है, जिसके लिए कवर्धा की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।
मुक्तिधाम व कब्रिस्तान होगें ये कार्य
नगर पालिका अध्यक्ष के विशेष प्रयास से राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत लोहारा मार्ग स्थित मुक्तिधाम में सौंदर्यीकरण कार्य के तहत 10 लाख की लागत से प्रतीक्षा शेड, बर्निंग शेड, नाली के उपर स्लैब निर्माण, भोरमदेव मार्ग स्थित मुक्तिधाम में 31 लाख 33 हजार की लागत से बाउण्ड्री वाल निर्माण, समतलीकरण,फिलिंग कार्य, वृक्षारोपण, चबुतरा नर्माण, सोलर लाईट, कुर्सी स्थापना, पाईप पुलिया निर्माण, पेंटिंग कार्य, लैण्ड स्कैपिंग, हैज, प्रवेश, टीन शेड मरम्मत, टाॅयलेट ब्लाक, आईसीसी के कार्य होगें। इसी तरह बड़े कब्रिस्तान में 11 लाख 25 हजार की लगात से सीसी रोड़ निर्माण, नाली निर्माण व छोटे कब्रिस्तान में 12 लाख 3 हजार की लागत से बाउण्ड्रीवाल का निर्माण होगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षदगण एल्डरमेनगण उपस्थित थे।