गेवरा/दीपका : लीलागर नदी में बने दोनों पुल की उंचाई बढ़ाने व रेलिंग लगाने की कलेक्टर से मांग, बरसात में बंद हो जाता है रास्ता
गेवरा/दीपका । बरसात के मौसम में नदी नाले उफान पर होते हैं। इस दौरान कई गांव को सड़क व शहरों से जोड़ने का काम पुल करती है।
भारतीय जनता पार्टी हरदी बाजार मंडल के मंत्री एवं ग्रामीण वासियों ने मन्नू राठौर ने कलेक्टर से ग्राम हरदी बाजार से उतरदा बिलासपुर सड़क मार्ग में लीलागर नदी में बने पुल और ग्राम हरदी बाजार से रेंकी सड़क मार्ग में लीलागर नदी में बने दोनों पुल की उंचाई बढ़ाने की मांग की है। इन दोनों फूलों की ऊंचाई छोटी होने की वजह से लोगों को बरसात के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बरसात में रास्ता बंद हो जाने की वजह से हरदी बाजार से होते हुए उतरदा, सिरल्ली, बोईदा, रेकी, अण्डीकछार, चोढा इन सब गाँवों के रहवासियों को कार्य में जाने अनावश्यक परेशानी होती है। यहां पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है, जिससे बिलासपुर मार्ग के आने-जाने वाले लोगों को घुमावदार सड़क से होकर जाना पड़ता है और हरदी बाजार से आवागमन कट जाता है।दोनों पुल में रेलिंग नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
कलेक्टर से मांग की गई है कि हरदी बाजार से उत्तरदा बिलासपुर सड़क मार्ग एवं हरदी बाजार से रेंकी में लीलागर नदी में बने दोनों पुल की उंचाई बढ़वाने के साथ ही साथ रेलिंग भी लगाई जाए। ताकि बरसात के समय भी आवागमन में राहगीरों को सुविधा हो सकें।