कोरबाखास खबर

हसदेव जंगल कटाई का दुष्परिणाम  सामने हाथी अब रिहायशी क्षेत्र में पहुंच लोगों के लिए काल बन रहा है- सुरेंद्र राठौर सोनू

 

कोरबा

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद राठौर सोनू ने दो टूक शब्दों में कहा हसदेव अभ्यारण जंगल की कटाई का दुष्परिणाम सामने आने लगा है जंगल के जानवर अब शहरी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं । सोनू राठौर ने आगे कहा कि कोरबा में गेवरा कोयला खदान के नजदीक गाँव भठोरा,रालिया, नरई बोध गांव है जहां जंगली हाथी का आना जन धन की हानि पहुचाना यह हसदेव जंगलो की बेतरतीब कटाई का ही परिणाम है जो हम भुगत रहे हैं आने वाले वक्त में इससे भी विकराल स्थिति का सामना करना पड़ेगा अगर हम समय रहते सुधरे नही तो कि हसदेव जंगल मात्र जंगली जानवर या वहाँ निवास करने वाले आदिवासी से ही जुड़ा है ऐसा कतई नही है में बता दु की जिन नदी से कई बड़े उद्योग का संचालन हो रहा वह उसी हसदेव के जंगलों के कैच मेन्ट एरिया है व उन में बनी विशालकाय मिनी माता डेम जो हैं उनमें से निकलने वाले नहरों से पूरा जांजगीर चापा जिला व उनसे सटे हुवे कई जिलों के खेतिहर जमीन व करोड़ो लोगो की प्यास बुझाता हैं यह जंगल एक वर्ष भी नहर में पानी नही छोड़ा जाता तो उन जिलो में त्राहीमाम की स्थिति पैदा हो जाती है इन जंगलो के विनास को रोकना ही होगा हम मूल निवासी सदैव प्रकृति पूजक रहे हैं पर आज ऐसी कई स्थिति आ गई कि जिन जंगलो को हमारे पुरखो ने अपने लहू से सींचा आज उसको उजाड़ते य उजड़ते देख हमारा खून नही पसीझता खैर पूरे प्रदेश में छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ही मात्र है जो पूरी इमानदारी से हसदेव के जंगलों के विनास को रोकने का प्रयास कर रही और जेल भी जा रही और आगे निरन्तर ईमानदार प्रयास भी करते रहेगी ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!