कबीरधाम : शासकीय गोदाम में सेंधमारी, आगनबाड़ी केंद्रों में वितरण के लिए रखा सामान चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार !
कबीरधाम । महिला बाल विकास कार्यालय के शासकीय गोदाम से आगनबाड़ी केंद्रों में वितरण के लिए रखे सरकारी सामानों की चोरी का मामला 1 सप्ताह पहले सामने आया था। अब पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि शासकीय गोदाम का दरवाजा तोड़कर चोर ने कुकर (6 लीटर ) कुल 25 नग चुरा लिया था। अपराध क्र. 19 /2021 धारा 457, 380 भा.द.वी. पंजीबद्ध कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
पुलिस की टीम घटनास्थल की बारीकी से छानबीन कर रही थी। इसी दौरान जंगल की ओर एक लोहे का कटा पाइप रॉड नुमा, जिसमें चुना लगा था जब्त किया गया, जो दरवाजा तोड़ने में उपयोग किया गया था। पुलिस जांच टीम के ने चिल्फी के आस पास क्षेत्र के घरों की निगरानी की।
मुखबिर की सूचना पर पता चला कि बेंदा गांव का गोतुल ध्रुवे घटना समय के पूर्व गोदाम के आस-पास घूमते दिखा था, जो पूर्व से आपराधिक प्रवित्ति का है व उसके मुहल्ले गांव में कुछ समय पूर्व चुने की पुताई भी हुई है। टीम ने तत्काल संदेही गोतुल ध्रुवे के गांव में दबिश दी, लेकिन पुलिस को देखकर गोतुल भागने लगा। उसे घेराबन्दी करके पकड़ कर अभिरक्षा में थाना लाकर बारीकी से पूछताछ की गई, जिसने चोरी के अपराध को स्वीकार किया व सामान को अपने घर के अंदर छुपा कर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी के घर से 21 नग कुकर को बरामद किया, जिसकी कुल सरकारी कीमत 23100/- रुपये है।
एक बार फिर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि दुलदुला ग्राम से ग्रामीण ने पानी पीने के लिए कुएं में लगाए मोटर टुल्लू पंप को भी उसने चोरी किया है, जिसकी कीमत ₹6000 है। टुल्लू पंप को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपी को अपराध धारा का सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, सहायक उपनिरीक्षण गोविंद चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग , आरक्षक पंकज यादव, आशु तिवारी, अभिषेक शर्मा, हृदयेश सिंह, दिलीप जायसवाल, गोपाल धुर्वे, तरुण पटेल, संजय यादव , जितेंद्र चंद्रवंशी बीरेंद्र बंजारे, चंदू के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्फी टीम की सराहनीय योगदान रहा।