कबीरधाम : नवाकर पेट्रोल पंप में आधी रात जमकर उत्पात, नोजल तोड़कर चोरी का प्रयास, 3 आरोपी गिरफ्तार
कबीरधाम। पेट्रोल चोरी करने में नाकामयाब चोरों ने नवाकर पेट्रोल पंप में जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही, पंडरिया पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 2 जून की रात नवाकार पेट्रोल पेट्रोल पंप में मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एन.बी. 6614 में सवार तीन युवकों की एंट्री होती है। रात के करीब 1:00 बज रहे थे, इसलिए कर्मचारी भी इस वक्त सो रहे थे। वही, सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि पेट्रोल पंप में आकर 3 आरोपियों ने मशीन में छेड़छाड़ की कोशिश की व नोजल तोड़कर पेट्रोल चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन नाकामयाबी के बाद तोड़फोड़ कर भाग गए।
पंडरिया थाने में अपराध क्रमांक 214/2021 धारा 379,511,34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। वही, विशेष टीम गठित की गई, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। इस फुटेज के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
आरोपियों के नाम –
1. तुलसी चंद्रवंशी, पिता संतोष चंद्रवंशी, उम्र 32 साल,
2. गजेन्द्र श्रीवास, पिता दिलीप श्रीवास, उम्र 25 साल,
3. तुकेश्वर चंद्रवंशी, पिता शोभाराम चंद्रवंशी, उम्र 19 साल
ग्राम हथमुड़ी थाना कुण्डा निवासी तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपियों की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि. पंचराम वर्मा, सउनि. रघुवंश पाटिल, प्र.आर. हुलार सिंह साहू, आर. मोतीराम चंद्रवंशी, उमा शंकर, नायक चमन सिंह का विशेष योगदान रहा।