कबीरधाम : जिला युवा कांग्रेस की मासिक समीक्षा बैठक, संभाग प्रभारी सुबोध हरितवाल, जिला प्रभारी गौरव दुबे का जोरदार स्वागत
कबीरधाम। कवर्धा जिला युवा कांगेस का मासिक समीक्षा बैठक जिला कांग्रेस भवन में हुआ। मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी सुबोध हरितवाल, जिला प्रभारी गौरव दुबे का प्रथम नगर आगमन पर युवा कांग्रेसियों क़े द्वारा गर्मजोशी क़े साथ जिला अध्यक्ष आकाश केशरवानी के नेतृत्व में वीरस्तम्भ चौक एंव जिला महासचिव मनीष शर्मा प्रदेश सचिव बिलाल खान के अगुवाई में रायपुर बायपास से सिगनल चौक तक बाईक रैली निकाल कर स्वागत किया।
दुर्ग संभाग प्रभारी सुबोध हरितवाल –
दुर्ग संभाग प्रभारी सुबोध हरितवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिला में संगठन विस्तार के लिए ‘1 बूथ 11 यूथ’ का गठन किया जाना है और मिशन 2023 को लेकर अभी से लग जाना है। प्रदेश में मुख्यमंत्री के अगुवाई में जनता के हित के लिए किये जा रहे कार्यों से आने वाले 30 वर्षो तक कांग्रेस सरकार रहेगा और सरकार के योजनाओं को जन जन हमें पहुँचना है।
जिला प्रभारी गौरव दुबें –
जिला प्रभारी गौरव दुबें ने भी संबोधित करते हुए संगठन में रिक्त पदों पर जल्द निुयक्तियां करतें हुए बूथ स्तर तक जाकर प्रदेश सरकार की योजनाओं से आम जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य युवा कांग्रेस के साथियों को करना है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी –
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी ने कहा की युवा कांग्रेस के साथी लगातार कार्यक्रर्मो में सक्रियता के साथ प्रदर्शन में शामिल होते रहे है।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आकाश केशरवानी –
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आकाश केशरवानी ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार लगातार पेटोल डीजल के मुल्यों में बढ़ोतरी कर महंगाई बढ़ाकर आम जनता को परेशानी में डाल रहें है। रसोई गैस खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से घर का बजट बिगड़ गया है। इसके लिए जल्द ही केन्द्र सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
इस अवसर पर नरेश निर्मलकर, भुवनेश्वर पटेल, हेमराज कौशिक, नरेश साहु, राकेश कौशिक, अरूण जोशी, संतोष धरमगढे, जलेश्वर सुनहले, रमेश मरावी, आशीष चन्द्रवंशी, भरत साहू, गंगाधर धुर्वे, मोहन कौशिक, कृष्णा निषाद, अंकित चौबे वीरेन्द्र जांगडे, सुधांशु बघेल, मानदास, जितेंद्र लहरे, लक्की क़ादरी, नीरज चंद्रवनशी ब्रजेश कौशिक, रोमिल सलुजा, राहुल सिन्हा, वाल्मिकी वर्मा, अश्वनी वर्मा, आर्या चन्द्राकर, संदीप साहु, गोकुल यादव, प्रिंस प्रताप ठाकुर, सुरज सिन्हा, लखन साहु, कृष्णा नामदेव, नदीम खान, भारत साहु, रामसजीवन, सुजीत कुम्भकार, रामकुमार गायकवाड़, रमेश मरावी, वैभव ठाकुर, कृष्णा पुसम, सुरेश दिवाकर, पवन मोहले, गोलू ठाकुर, तामस्कर यादव, टीकम साहू, मन्नू साहू, आशु साहू शामिल हुए।