कबीरधाम : निर्माणाधीन मकान के बाहर से छड़ चोरी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कबीरधाम। लालपुर रोड स्थित निर्माणाधीन मकान के सामने रखें छड़ को अज्ञात चोर ने चुरा लिया। चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हरजीत सिंह के निर्माणाधीन मकान के बाहर चोर ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया। चोर ने एक क्विंटल छड़ स्पीड TMT कंपनी 12 MM को चुराया था, जिसकी कीमत 7500/- रुपये हैं।
वही, थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 523/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही शिवशंभू झारिया से पूछताछ की गई, जिस पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का छड़ जब्त कर लिया है। वहीं, चोरी में उपयोग की गई लकड़ी का ठेला भी जब्त किया है। साथ ही आरोपी को माननीय न्यायालय के सामने पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम, प्रआर. 309 महेश वर्मा आर. हिरेन्द्र साहू आर. संदीप शुक्ला आर. पवन राजपूत का सराहनीय योगदान रहा है।