कबीरधाम। कवर्धा में रायपुर के व्यवसाई से उठाई गिरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने 2 आरोपी और नाबालिग को गिरफ्तार किया हैं।
दरअसल, 24 अगस्त 2024 शनिवार को रायपुर व्यापारी दिनेश कुमार अपनी होण्डा सिटी गाड़ी से अपने ग्राहको से सप्लाई के भुगतान राशि एकत्र करने निकले थे। इसी बीच 12 बजे कवर्धा पहुंचे और पैसों से भरा बैग कर में रख कर खाना खाने होटल में चले गए।
थोड़ी देर बाद भोजनालय से खाना-खाकर बाहर निकले तो प्रार्थी ने देखा कि बैग गाड़ी में नहीं था। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली भोजनालय पहुंचकर आसपास लगे CCTV कैमरे को चेक किया गया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति को देखा गया।
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और ड्राइवर को संदिग्ध मानकर भी जांच शुरू की, जिसके बाद मोबाइल को ट्रेस किया गया और इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया।
आरोपी ड्राइवर ने बताया कि वारदात को अंजाम देने का प्लान राखी वाले दिन बनाया गया था, जिस अनुसार सभी ने पहले गाड़ी का पीछा किया और जब मलिक खाना खाने के लिए अंदर गया तो ड्राइवर ने पीछे से गाड़ी का लॉक को खोल दिया। फिर उसके साथी पैसा लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों को धारा 305(बी) धारा 61(2), 306, 238, 112 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाला हैं। वही चोरी का रकम 2,01,200 जब्त किया गया हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
1. सौरभ राहुलकर उम्र 30 वर्ष निवासी कोटा कालोनी कृष्णा किराना स्टोर्स के पास थाना सरस्वती नगर रायपुर जिला रायपुर
2. लोकेश उर्फ लक्कू मिरझा उम्र 20 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पास कोटा कालोनी थाना सरस्वती नगर रायपुर जिला रायपुर
3. विधि से संघर्षरत अपचारी बालक
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी –
निरीक्षक – लालजी सिन्हा, आशीष कंसारी
सउनि – दर्शन साहू, चंद्रभूषण सिंह, बंदे सिंह मेरावी प्र.आर.- हिरेन्द्र प्रताप सिंह
आर. – अजय वैष्णव,विजय शर्मा,वैभव सिंह, नेमसिह, म.आ. रूक्मणी छेदवी, कविता निषाद