कबीरधाम : दशरंगपुर पुलिस के तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरा, अपराधियों पर 24 घंटे पुलिस की कड़ी नजर
कबीरधाम। कबीरधाम जिला मध्य प्रदेश से लगा हुआ है, जहां पर आसानी से रोजाना अधिक संख्या में आम लोगों में शामिल होकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग गुजर रहे हैं। यह सूचना पुलिस को लगातार मिल रही है।
पुलिस इन पर अंकुश लगाने समय-समय पर बैरिकेड लगाकर
चौकी दशरंगपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही है, जिसे हाईटेक करने के लिए SP के निर्देशन में जिले में लगे सभी शासकीय कैमरो को चालू हालत में रखने तथा समय-समय पर शासकीय संस्थानों एवं गैर शासकीय संस्थानों पर लगे कैमरों के फुटेज चेक करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है।
बता दे कि थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक के.के. वासनिक के नेतृत्व में चौकी दशरंगपुर प्रभारी उप. निरीक्षक बृजेश सिन्हा मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग व चोरी नकबजनी अवैध शराब, जुआ, सट्टा, पशु तस्करी अवैध गांजा परिवहन जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने उचित वैधानिक कार्यवाही कर रहे हैं
साथ ही मुख्य मार्ग से गुजरने वाले अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने दशरंगपुर मुख्य मार्ग पर 8 सीसीटीवी कैमरा लगाकर चौकी में 24 घंटे आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। यह CCTV कैमरा व्यापारियों जनप्रतिनिधियों और पुलिस की सहायता से लगाया गया है। यह भी जानकारी दी गई है कि कैमरा लगाना जरूरी हैं क्योंकि कई बड़े-बड़े केस CCTV कैमरे की मदद से सॉल्व हुए है।
कैमरे लगने पर बदमाशों पर आसानी से नजरें रखी जा सकेगी, साथ ही कोई वारदात होने पर पुलिस टीम को बदमाशों को ट्रेस भी किए जा सकता हैं। इससे पहले शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से कई बदमाश पकड़े भी जा चुके हैं।