कांकेर/भानुप्रतापपुर : कन्हैया गावड़े के मौत एवं जमीन खरीदी की सीबीआई जांच हो – देवेन्द्र टेकाम

कांकेर/भानुप्रतापपुर। कन्हारगांव निवासी मृतक कन्हैयालाल गावड़े की मौत और जमीन खरीदी मामले की सीबीआई जांच हो ताकि इस मामले में संलिप्त सभी आरोपी बेनकाब हो सकें।
पुलिस ने कन्हैयालाल गावड़े के मौत मामले में एक आरोपी को पकड़कर मामले का खुलासा करने के दावे के बीच सर्व आदिवासी समाज के जिला सचिव देवेन्द्र टेकाम ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि जिस मामले को पुलिस ने शुरुआत में सामान्य मौत मानकर जांच की उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी सामान्य बताया था। विभिन्न संगठन व समाज के मांग करने के बाद अब वही पुलिस हत्यारे को पकड़ने का दावा कर रही है, पूर्व में पुलिस द्वारा मृतक के शरीर में किसी भी तरह के चोट होने से इंकार किया गया था अब उसे सिर में चोट करके हत्या करना बता रही है जो कि संदेहास्पद है।
टेकाम ने आगे कहा कि यह मामला सीधे-सीधे बेशकीमती जमीन के कथित खरीदी-बिक्री से जुड़ी हुई है जिसे लगातार समाचार माध्यमों से उजागर किया जा रहा है।
मृतक के जमीन मामले की जांच की प्रक्रिया जारी थी उसी समय जांच अधिकारी का अन्यत्र स्थानांतरण करना भी जांच की गति को प्रभावित करेगा। एक आदिवासी किसान के जमीन को जिस तरह से कलेक्टर की अनुमति से खरीदने का हवाला देकर रजिस्ट्री करवाई गयी और संबंधित के खाते में तीस लाख की राशि जमा की गयी और कुछ ही दिनों में अलग-अलग व्यक्तियों के खाते में इस राशि को अंतरित की गयी है। कहीं न कहीं बड़ी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है, जो कि बड़े संगठित गिरोह के द्वारा ही किया जाना संभव है चूंकि पूर्व में भी मृतक किसान के द्वारा जमीन मामला व मारपीट के संबंध में नामजद शिकायत की गयी थी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
सर्व आदिवासी समाज मामले की सीबीआई जांच की मांग करता है और इस मामले में जुड़े समस्त पहलुओं की सूक्ष्मता से जांच कर संबंधित व्यक्तियों व इस मामले से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।