गेवरा/दीपका : स्टेडियम में बह रही उल्टी गंगा, सिर छुपाने के स्थान पर मंडरा रहा हादसे का ख़तरा, प्रबंधन कब देगा ध्यान ?
गेवरा/दीपका। गेवरा स्टेडियम की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि लोग वहां बारिश से बचने के लिए भी रुक नहीं सकते।
अचानक बारिश होने पर लोग सार्वजनिक संपत्ति में सर झुकाने की जगह खोजते हैं और अपनी जान की परवाह किए बिना लोग प्रबंधन पर आंख बंद करके भरोसा करते है।
वहीं, आज एसईसीएल के गेवरा स्टेडियम में उल्टा दृश्य देखने को मिला, जहां गेवरा स्टेडियम में बने पैवेलियन पर कुछ लोग बारिश से बचने के लिए रुके। उस स्थान पर पैवेलियन बना हुआ है। लेकिन वहां के पिलर की बियरिंग कैपेसिटी एकदम कमजोर हो चुकी है, जहां घटना कभी भी घट सकती है।
कुछ लोगों का कहना है कि स्टेडियम जैसे सार्वजनिक जगह पर लोकल लड़कों के नशा का स्तर आसमान छू रहा है, जिस वजह से स्टेडियम में गंदगी व भीड़ बढ़ने लगीं है। एसईसीएल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन का जरा सा भी ध्यान नही है। एसईसीएल प्रबंधन को इस समस्या का तत्काल निराकरण करना चाहिए। ताकि बड़ी दुर्घटना घटने से पहले इस पर विराम लगाया जा सकें।