Holi उत्सव : गेवरा में जायसवाल समाज महिला विंग के सदस्यों ने खेली होली ,रंग में सरोबार हुई स्वजातीय बहनें

गेवरा में जायसवाल समाज महिला विंग के सदस्यों ने खेली होली ,रंग में सरोबार हुई स्वजातीय बहनें
सीजी न्यूज टाइम
फाग का महीना शुरू होते ही लोग होली के उत्सव का बेसब्री से इंतजार करने हैं। गेवरा कॉलोनी में भी जायसवाल समाज महिला विंग की सदस्यों ने रंगों के इस पर्व को एक दिन पूर्व ही बड़े ही धूमधाम से मनाया ।
इस साल होली का पर्व 25 मार्च 2024 को मनाया जा रहा है इससे एक दिन पहले 24 मार्च को होलिका दहन किया जाना है । मारवाड़ी समाज की महिलाएं इस पर्व को बड़े ही विधि-विधान से पूजन कर मानते है ।
गेवरा में जायसवाल समाज की महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग से सराबोर किया । कृष्ण गोपियों की वेशभूषा में फूलों की होली भी खेली । इस अवसर पर प्यार मनुहार, असत्य से सत्य की विजय सभी रंगों से रंगों का मिलन जैसे गीतों से सजाते हुए श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के तेल चित्र के पूजा अर्चना कर तिलक लगाकर होली उत्सव का शुभारंभ किया ।जिसमें सभी सखियां गोपिया राधा रानी और कृष्णा बनाकर रंग भरे गुलाल और फूलों की होली का आनंद लिया । कृष्ण के वेशभूषा में वीणा जायसवाल पूरे मन से होली खेली और सभी बहनों को रंग गुलाल लगाया ।होली उत्सव कार्यक्रम में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव भी उपस्थित हुए । सभी महिलाओं ने रंग गुलाल से उन्हें टीका वंदन किया जिसमें सुषमा जयसवाल ,लक्ष्मी कश्यप ,वीणा जायसवाल,भोली जायसवाल, संतोषी महतो,सावित्री जायसवाल, मिथिलेश जायसवाल, अहिल्या जायसवाल ,बबली , संगीता जायसवाल ,कनक लता, अनिता कश्यप,गायत्री
जायसवाल शामिल हुई ।