कोरबा
गेवरा/दीपका : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं टारगेट से अधिक वैक्सीनेशन, महा अभियान निरंतर जारी
गेवरा/दीपका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपिका में कोरोना की वैक्सीन लगाने का महा-अभियान निरंतर जारी है। यहां टारगेट से अधिक वैक्सीनेशन लगाया गया है।
बता दे कि आज दीपका में 324 लाभार्थियों ने कोविड का टीका लगवाया। इसमें विशेष रूप से सहयोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला सुपरवाइजर हेमलता तिग्गा, RHO विमला कुजूर, RHO एस. के. प्रजापति, नगर पालिका कर्मचारी अर्जुन राठौर व प्रद्युम्न निर्मलकर का रहा।
विदित हो कि कोरोना के मामले प्रदेश सहित गेवरा दीपका क्षेत्र में भी कम हो गए हैं। यहां पर लगातार कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की वजह से लगातार लोग टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं। वही टारगेट से अधिक वैक्सीनेशन किया जा रहा है।