मोहर्रम पर्व पर हुसैनी कमेटी गेवरा दीपका के द्वारा बजरंग चौक में किया शरबत का वितरण
सुशील तिवारी
बजरंग चौक दीपका में हुसैनी कमेटी गेवरा दीपका के सदस्यों के द्वारा मीठे शरबत का वितरण किया गया । प्यासों को पानी पिलाना पुण्य का काम है और प्यास किसी धर्म का भी होता । कमेटी के सदस्य सद्दाम ने बताया कि मोहर्रम पर्व पर इसलिए मीठा पानी पिलाया जाता है कि जंग ऐ कर्बला बिना खाना पीना के लड़ी गई थी जिसमे इमाम हुसैन और 72 साथी शाहिद हुवे थे जिनकी याद में यह पर्व प्रतिवर्ष मनाया जाता है ।
हजरत इब्राहीम कभी भी अपने साथ एक भूखे को अपना मेहमान जरूर बनाते थे और उनके साथ बैठकर खाना खाया करते थे चाहे वो मेहमान ईश्वर में आस्था रखता हो या न रखता हो। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए कमेटी की युवा सदस्यों ने बजरंग चौक में सैकड़ो लोगों को शरबत पिलाकर शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्य राजा खान, शाहिद, सलमान करीम असलीम दिलशाद राजू इमरान इरफान असलम समीद इरफान असीम अरशद लड्डन सद्दाम इमरान एब्यूजर अहमद सरफराज अशफाक शोएब फरमान अकबर आसिफ इरफान इसाक आजम जाहिद साबिर सल्ताफ समेत अनेक लोग उपस्थित है