कबीरधाम : चोरी की मोटरसायकल लेकर मध्यप्रदेश भाग रहा था आरोपी, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा
कबीरधाम। चोर के कब्जे से चोरी की मोटरसायकल को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली हैं। आरोपी मध्यप्रदेश भाग जाने की फिराक में था।
दरअसल, बोड़ला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसायकल वाला जिसकी गतिविधि संदिग्ध थी बोड़ला की ओर आ रहा। सूचना मिलने पर तत्काल बोड़ला नेशनल हाइवे पर नाकेबंदी की गई। वही बताये गये हुलिया वाले मोटरसायकल चालक को रुकवाकर पूछताछ की गई।
वही, युवक ने अपना नाम रोहित गुजराती पिता श्रवण गुजराती उम्र 21 साल गांव दमोहनाका जबलपुर होना बताया। पूछताछ में मालूम चला कि आरोपी मोटरसायकल को भिलाई से चोरी कर आगे पीछे के नम्बर प्लेट को तोड़ कर जबलपुर ले जा रहा था।
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और मोटरसाइकिल कीमत 25000 को जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला रमाकांत तिवारी सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा है।