कबीरधाम : शक्कर कारखाना संविदा कर्मचारियों ने की वेतन वृद्धि की मांग, जवाब नही मिलने पर 3 दिन का करेंगे टूल डाउन
कबीरधाम। सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया पदस्थ संविदा कर्मचारियों में अधिकतर कर्मचारियों का वेतनमान कलेक्टर दर से भी कम हैं।
इस वजह से स्टॉपिंग पैटर्न के ग्रेड विसंगति, वेतनमान सुधारकर वेतन वृद्धि करने की मांग की जाती रही है। इसे लेकर कारखाना के संचालक मण्डल की 28वीं बैठक में 30 दिसंबर 2020 में नया स्टॉपिंग पैटर्न 2020 की स्वीकृति करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। वही अनुमोदन कराने के लिए पंजीयक कार्यालय रायपुर भेजा गया था।
लेकिन इस विषय का निराकरण आज दिनांक तक नहीं हो सका है। पहले भी मांग के संबंध में कारखाना प्रबंधन से कई बार चर्चा की गई। वही पत्रों के माध्यम से अवगत कराया गया। कारखाना प्रबंधन के द्वारा इसका कोई जबाव नही मिला।
वर्तमान में महंगाई अत्यधिक बढ़ती जा रही है, जिसके कारण सभी संविदा कर्मचारियों को परिवार चलाने में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
शक्कर कारखाना के संविदा कर्मचारियों ने कहा कि समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्रेड विसंगति व वेतनमान सुधारकर वेतन वृद्धि किया जाये। यदि 2 दिन के अन्दर वेतन वृद्धि करने संबंधी कोई जवाब नही मिला तो ऐसी स्थिति में 22 सितंबर से सभी संविदा कर्मचारी 3 दिवस का टूल डाउन किया करेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कारखाना प्रबंधन की होगी।