कबीरधाम : जिन्होंने सर पर सजाया ताज, उन्हीं से महिला सरपंच चप्पल उठाकर बोली – ‘ज्यादा बोलोगे तो मारूँगी’
कबीरधाम। एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी ऐसा हाल पंडरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत भेलकी की महिला सरपंच तीजा बाई का हैं। महिला सरपंच के तेवर इतने तेज है कि जिन्होंने सर पर ताज पहनाया, आज वो उन्हीं ग्रामीणों को चप्पल से मारने की धमकी देती नजर आ रही हैं।
दरअसल, पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत भेलकी में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जहां तय समय पर लोग पहुंच चुके थे, पर सरपंच व सचिव लगभग 2.30 बजे पंचायत भवन के पास पहुंचे। गेट के बाहर ग्रामीण जमीन पर बैठे हुए थे।
सरपंच को देख जब ग्रामीणों ने पूछा 3-4 महीने बाद बैठक रखे हो और समय पर भी नही पहुंचे। सुबह से ही हम सब यहाँ बैठे है। यह सुन ग्राम पंचायत भेलकी की सरपंच तीज बाई ने सीधा चप्पल निकाला और ग्रामीणों को धमकाने लगी। महिला सरपंच ने चप्पल दिखा कर ग्रामीणों को मारने की धमकी दे डाली।
लोगों ने भी इसका विरोध किया और महिला सरपंच द्वारा किए गए इस अभद्र व्यवहार का वीडियो बना लिया। वही CGNEWS TIME ने पंचायत सचिव दालचंद से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
एक जनप्रतिनिधि का इस तरह का अभद्र व्यवहार ग्रामीणों के प्रति उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है। यदि किसी वजह से देरी हो भी गई थी तो ग्रामीणों को शांति से समझाया जा सकता था ना कि उन्हें चप्पल से मारने की धमकी दी जानी चाहियें।