कबीरधाम
कबीरधाम ब्रेकिंग : महिला, पुरुष, बच्चों में मची चीख पुकार, तेज रफ्तार वाहन पलटने से 15 घायल, घानीखुटा घाट में बड़ा हादसा
कबीरधाम। घानीखुटा घाट के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटने से 15 लोग घायल हो गये। घायलों में महिला, पुरुष, बच्चे शामिल है।
मामला कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना अंतर्गत ग्राम घानीखुटा घाट के पास का है। सभी को लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग रायपुर कारा गांव के रहने वाले हैं, जो मध्य प्रदेश के बालाघाट पितर कार्यक्रम से लौट रहे रहे थे। इसी दौरान धानीखुटा घाट के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन में बैठे महिला, बच्चे, पुरूष सभी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता और 108 की मदद से घायलों को अस्पताल लाया गया है।