गेवरा/दीपका : नपा दीपका में आजादी का अमृत महोत्सव, महात्मा गांधी की मनाई गई जयंती, स्वच्छता दीदियों का किया गया सम्मान
गेवरा/दीपका। आजादी का अमृत महोत्सव स्वच्छता अभियान कार्यक्रम नगर पालिका दीपका में आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता दीदीयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी, एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई तथा स्वच्छता दीदी द्वारा बर्तन बैंक का शुभारंभ हुआ। वही, कार्यक्रम स्थल में रंगोली से महात्मा गांधी बहुत ही आकर्षक व सुंदर चित्र पूर्णिमा द्वारा बनाया गया था, जिसकी हर किसी ने सराहना की।
इस दौरान नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान, सीएमओ भोला सिंह ठाकुर, पार्षद रामकुमार कंवर, अरुनिष तिवारी, राकेश सिंह, हर्षित देवी राजपूत, संगीता साहू, अंजना जायसवाल, नाजिया, एल्डरमेन केदारनाथ सिंह, अफजल, कुलदीप तिवारी, भगवती यादव, सांसद प्रतिनिधि पोषक महंत के उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक कराने में स्वच्छता निरीक्षक सचिंद्र थवाईत, PIU पूर्णिमा गर्ग, उपयंत्री यादव, अनय जायसवाल, पंकज तिवारी का सफल प्रयास रहा। CMO ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 2 माह में महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापना कार्य करवा लिया जाएगा और अगला कार्यक्रम प्रतिमा स्थल पर होगा।