कोरबा
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की बैठक सम्पन्न
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की बैठक सम्पन्न
सुशील तिवारी
सुराकछार बस्ती हनुमान मंदिर, वार्ड क्रमांक 56 में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन की रीति-नीति पर चर्चा की गई और सभी सदस्यों को इससे अवगत कराया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के विचारधारा से जुड़कर संगठन के कार्यों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
बैठक में प्रमुख रूप से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी, जिला संयोजक नवल साहू, महिपाल कुर्रे, राकेश यादव, जय प्रकाश यादव, साधु यादव, और बैठक प्रभारी सूर्यदेव भाई उपस्थित थे। इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों युवा साथी भी मौजूद रहे।