कबीरधाम। शहर में फिलहाल शांति है, इसके बावजूद प्रशासन फूंक कर कदम रख रही है ताकि किसी तरह का उपद्रवी माहौल यहां पर दोबारा उत्पन्न ना हो।
फिलहाल कलेक्टर के आदेश पर किसी भी तरह की रैली, जुलूस या प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। इसी बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री निवास तिगड्डा चौक के पास भागवत कथा वाचक पंडित आनंद उपाध्याय ने धरना प्रदर्शन करने के लिए पंडाल लगाया।
वही, इसकी जानकारी लगते ही तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा पंडाल पर पहुंचे व धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए पंडाल से सभी सामग्री को जब्त कर पंचनामा बनाया और नगरपालिका को सौंप दिया।
क्या बोले पंडित आनंद उपाध्याय –
इस पूरे मामले पर पंडित आनंद उपाध्याय ने कहा दिन में कर्फ्यू में छूट दी जाती है। हम कानून सीमा में रहते हुए तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक भजन कीर्तन हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले थे, जिसकी अनुमति हमें नहीं दी गई टेंट को जब्ती बना दिया गया।
हम सनातनी हिन्दू समाज के विरूद्ध हुए इस अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे, कानून की सीमा रहते हुए अपनी बात कहते रहेंगे और गिरफ्तार हिन्दुओं की निःशर्त रिहाई और केस वापसी के लिए हम मांग करते रहेंगे। उन्होंने शासन प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। साथ कहा कि पक्षपात की राजनीति के कारण हिंदू अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन और छत्तीसगढ़ शासन से मांग कि हैं कि कवर्धा के प्रकरण में हस्ताक्षेप कर गिरफ्तार हिन्दुओं की निशर्त रिहाई हो व गिरफ्तार हिन्दुओं के विरूद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरण की वापसी हो। इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाए।