कबीरधाम। विजय शर्मा को जेल में रखने के लिए कवर्धा और रायपुर पुलिस आमने-सामने हो गई। वही, उच्च अधिकारियों के पटाक्षेप के बाद विजय शर्मा को रायपुर पुलिस के साथ वापस लौटना पड़ा।
बता दे कवर्धा में दो समुदाय के बीच झंडा विवाद हुआ, जिसके बाद विजय शर्मा ने कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण किया, जिस पर उन्हें न्यायालय ने कवर्धा जेल में दाखिल किया। इसके बाद रातो -रात विजय शर्मा को रायपुर केंद्रीय जेल में शिफ्ट किया गया।
आज विजय शर्मा को उसी मामले में कवर्धा जिला न्यायालय में सुनवाई के लिए रायपुर जेल से कवर्धा लाया गया था। जहां केस डायरी पेश नही होने के कारण सुनवाई टल गई।
रविवार को हुई थी शिकायत –
वहीं, रविवार को कबीरधाम जिले के खाद्य अधिकारी ने थाना में पहुंच विजय शर्मा और अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना और अपशब्दों का प्रयोग करने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली कवर्धा में एट्रोसिटी एक्ट की कार्यवाही की गई है।
कवर्धा और रायपुर पुलिस का आमना-सामना –
वहीं, आज पेशी में रायपुर जेल से कवर्धा न्यायालय पहुंचे विजय शर्मा और अन्य को पेशी के बाद रायपुर पुलिस, जब अपने साथ ले जाना चाह रही थी तब कवर्धा पुलिस ने कवर्धा कोर्ट का वारंट दिखाते हुए उन्हें अपने साथ ले जाना चाहा था। इन्ही बातों को लेकर कवर्धा पुलिस और रायपुर पुलिस का आमना-सामना हो गया।
आखिरकार है सूचना मिलते ही उच्चअधिकारियों को इस मामले में पटाक्षेप करना पड़ा। इसके बाद रायपुर पुलिस विजय शर्मा को रात 8:40 में अपने साथ ले गई।
ASP मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया –
दरअसल, विजय शर्मा के विरुद्ध कोर्ट ने वारंट जारी किया था, जिसे लेकर स्थानीय पुलिस और रायपुर पुलिस में कन्फ्यूजन हो गई। इसे क्लियर कर विजय शर्मा और अन्य को रायपुर पुलिस साथ ले गई है।