कबीरधाम। पीजी कॉलेज कवर्धा के राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष एवं महिला इकाई द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा एड्स जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
वही, कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कामले से मिली जानकारी के अनुसार एड्स जागरूकता के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला से रेड रिबन चिन्ह बनाकर स्वयंसेवकों ने एड्स जागरूकता के लिए शपथ लिया।
इसके बाद जनभागीदारी अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी व प्रचार्य डॉ बी एस चौहान के संबोधन के बाद महाविद्यालय से स्वयंसेवकों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों के साथ रक्तदान, एड्स, शिक्षा, जागरूकता रैली निकालकर जिला चिकित्सालय पहुँचकर लगभग 15 स्वयंसेवकों व 7 प्राध्यापकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। वही, तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती 3 आदिवासी जरूरतमंद मरीज़ को रक्त उपलब्ध कराया। जभा अध्यक्ष माहेश्वरी ने छात्रों के स्वयंसेवी भाव को देखकर वार्षिक उत्सव सम्मान करने की बात कही। प्रचार्य डॉ चौहान ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
इस अभियान में पीओ प्रो.मुकेश कामले, चंदन गोस्वामी, मंजू देवी कोचे, डॉ के एल साहू, कौशल कौशिक साहू, सजदा एहमद, विभिन्न प्राध्यापक सहित स्वयंसेवक तुकाराम साहू तरुण, पालसिंह, माधवेश, मीला भारती, आरती, दामिनी, मुकेश, पंकज, देवेंद्र, आशीष अन्य स्वंयसेवक सम्मिलित रहें।