कलेक्टर ने जिले वासियों से भी की शहीदों के परिजनों के लिए आर्थिक सहयोग की अपील
कबीरधाम जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने एक दिन का वेतन पुलवामा आतंकी हमले के शहीद जवानों के परिवारों के लिए देंगे
कवर्धा के श्री मुन्नालाल अग्रवाल ने आज एक लाख रूपए का चेक भेंट किया
कवर्धा- हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों के परिजनों के आर्थिक सहयोग के लिए कबीरधाम जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा एक दिन का वेतन दिया जाएगा। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने शहीदों के परिजनों के लिए जिले वासियों से भी अपील की है। कलेक्टर की अपील पर कवर्धा के श्री मुन्नालाल अग्रवाल ने आज एक लाख रूपए का चेक उन्हें भेंट किया।
जिला कोषालय अधिकारी श्री देवेन्द्र चौबे ने बताया कि शहीदों के परिजनों के आर्थिक सहायता के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर कलेक्टर कबीरधाम के नाम से सिद्धि विनायक प्लाजा रायपुर मार्ग पर स्थित डीसीबी बैंक खाता क्रमांक खाता क्रमांक 13600000019 खोला गया है। इसका आईएफएससी कोड डीसीबीएल 0000260 है। इस खातें में राशि जमा किया जा सकता है। उन्होने बताया कि जिले के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से कार्यालय प्रमुख के माध्यम से अपना एक दिन का वेतन शहीदों के सम्मान में दिया जाएगा। उनहोने बताया कि संचालित है।