गेवरा/दीपका : सांसद ने संसद में उठाया पुनर्वास रोजगार व मुआवजा की मांग, भू-विस्थापितों ने जताया आभार
गेवरा/दीपका। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्योत्सना महंत ने ने रोजगार मुआवजा और पुनर्वास की मांग को संसद के सर्वोच्च सदन में जोरदार तरीके से उठाया था, जिसको लेकर ऊर्जा धानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद का आभार व्यक्त किया है।
समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष खुशाल श्यामू जायसवाल ने कहा कि कोरबा लोकसभा के सांसद ज्योत्स्ना महंत भूविस्थापितों के दर्द को भलीभांति परिचित है। 20 वर्षों से लंबित रोजगार मुआवजा और पुनर्वास की जायज मांग को संसद सदन की कार्यवाही में भाग लेते हुए प्रमुखता से उठाया, जो यह सम्मान और गर्व की बात है।
मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सांसद ने भूविस्थापितों को आश्वासन दिया है कि उनके हक के लिए आगे भी आवाज उठाते रहेंगी, जिसका सभी ऊर्जा धानी भूवीस्थापित किसान कल्याण समिति के सदस्यों ने आभार जताया है।