अच्छी पहल : कॉलोनी में उड़ती कोल डस्ट समाधान के लिए श्रमिक चौक में घेराव, हरकत में आया प्रबंधन
अच्छी पहल : कॉलोनी में उड़ती कोल डस्ट समाधान के लिए श्रमिक चौक में घेराव, हरकत में आया प्रबंधन
गेवरा दीपका
प्रगति नगर , दीपका कॉलोनी और ऊर्जा नगर कॉलोनी के निवासी लंबे समय से शाम होते ही उड़ते कोल डस्ट की समस्या से सभी परेशान हैं। कॉलोनी में उठने वाली इस धूल ने स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों पर नकारात्मक असर डाला है, जिससे लोग काफी असुविधा महसूस कर रहे हैं। लोगों को उड़ते डस्ट को लेकर सांस लेने में तकलीफ और गंभीर बीमारी होने की आशंका नजर आ रही है । इस गंभीर समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर कई शिकायतें और पोस्ट वायरल हुईं, जिसके बाद HMS संगठन ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है। संगठन ने कॉलोनीवासियों को इस समस्या का समाधान खोजने के लिए एकजुट होकर पहल करने का आह्वान किया है।
आज 2 नवंबर शनिवार को सुबह 11 बजे श्रमिक चौक में इसके समाधान हेतु घेराव करने सभी जनों को एकत्रित होने आह्वान किया, जिसमें स्थानीय व्यापारी, पत्रकार, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ निजी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में सभी उपस्थित जन अपने-अपने विचार रख सकेंगे और समाधान के लिए प्रस्ताव रखेंगे। कॉलोनीवासियों को उम्मीद है कि यह प्रभावी प्रयास समाधान की दिशा में पहला ठोस कदम साबित होगा।
प्रदर्शन का उद्देश्य है कि कोल डस्ट की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके, जिससे कॉलोनी के लोग स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण में जीवनयापन कर सकें।