Uncategorized
गेवरा/दीपका : स्टैंड होने के बाद भी बैंक के बाहर गाड़ियों का मजमा, आवागमन में भारी दिक्कत

दीपका से राजेश जयसवाल की रिपोर्ट
गेवरा/दीपका। प्रगति नगर स्थित स्टेट बैंक के बाहर में इन दिनों व्यवस्था लचर हो गई है। यहां बैंक के बाहर गाड़ियां नजर आती है और स्टैंड खाली रहता है।
दरअसल, SECL दीपका विस्तार योजना के आवासीय परिसर प्रगति नगर में स्टेट बैंक स्थित है। इसके बाहर उपभोक्ताओं के गाड़ियों का मजमा लगा रहता है। रोजाना यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं। गाड़ी रखने के लिए स्टैंड भी बनाया गया है लेकिन गाड़ियां स्टैंड में नहीं बल्कि रोड में खड़ी नजर आती हैं।
बता दें कि बैंक प्रबंधन की ओर से एक गार्ड भी नियोजित किया गया है। उसके बाद भी यहां की व्यवस्था लचर है, जिसके वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है।