कबीरधाम। कवर्धा शहर के सिग्नल चौक में आज लोगों ने जिले के कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ को मास्क बांटते देखा तो आश्चर्यचकित हो गए।
बता दे कि सिग्नल चौक होने के कारण बड़ी संख्या में राहगीर चौक में रुक रहे थे, इन लोगो में ज्यादातर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे थे। ऐसे में तीनों ही अधिकारी खुद लोगों को मास्क देने उनके बीच पहुंचे व लोगों से मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की।
दरअसल, प्रदेश सहित जिले में भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक ओर जहां जिला प्रशासन लोगों से अपील करते हुए सख्ती बरतने नियम नही लागू कर रही है। वही दूसरी ओर शहर के कवर्धा जंक्शन ग्रुप के सदस्यों के साथ आज जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम मास्क अनिवार्य रूप से लगाने का नियम पालन कराने को लेकर सड़क पर उतर आई।
आज शहर के वीर स्तम्भ चौक के कलेक्टर रमेश शर्मा, एसपी लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत के सीईओ विजय दयाराम भी चौक में पहुंचकर लोगों से मास्क पहनने अपील की। वही चौक के चारों ओर अधिकारियों ने ग्रुप के सदस्यों के साथ राहगीरों को मास्क भी बांटे। बड़ी संख्या में सिग्नल चौक के पास पहुंचे लोगों ने भी मास्क अभियान को आगे भी पालन करने की हामी भरी।