breaking lineछत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : दो पंचायत सचिव निलंबित, गोबर खरीदी में लापरवाही

Chhattisgarh big news: two panchayat secretaries suspended, negligence in cow dung purchase
कोण्डागांव। कोण्डागांव जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ पर दो पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है।
खबर कोण्डागांव जिले के माकड़ी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत उलेरा और बेलगांव-2 का है। जहाँ पर उलेरा का लालसाय मरकाम और बेलगांव-2 का सुमिल कुमार शोरी को निलंबित कर दिया गया है। जो की बिते कुछ समय से पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थे।
मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों पंचायत सचिव को गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा ने इन दोनों का निलंबन आदेश जारी किया है।