गेवरा दीपका : दीपका को तहसील की सौगात,नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान ने कहा मांग पूरी हुई CM का जताया आभार

दीपका को तहसील की सौगात,नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान ने कहा मांग पूरी हुई CM का जताया आभार
गेवरा दीपका
CG NEWS TIME@SUSHIL TIWARI
दीपका उप तहसील से अब तहसील बन गयी जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रस्तुत बजट में किया । उप तहसील दीपका को तहसील बनाने की घोषणा सुनते ही दीपका से वास्ता रखने वाले कांग्रेस समर्थक खुशी से झूम उठेदीपका नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान अपने समर्थकों के साथ तहसील कार्यालय में आतिशबाजी छोड़कर मिठाइयां बांटी इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विशाल शुक्ला, पार्षद रामकुमार कँवर, गया प्रसाद चंद्रा, राकेश सिंह, एल्डरमैन हरि यादव , उत्तम दुबे , एडवोकेट राजेश गुरुद्ववान समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ,इस अवसर पर कार्यपालिक दंडाधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
दीपका नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जन्मदिन के अवसर पर दीपका आमंत्रित किया था जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर दीपका पहुंचे थे उसी दरमियान अपने निवास स्थान में दीपका को तहसील का दर्जा देने मांग पत्र सौंपा था जिसे राजस्व मंत्री ने बर्थडे गिफ्ट के रूप में दीपका को तहसील बनाने का वादा किया था जो आज वह बर्थडे गिफ्ट दीपका तहसील के रूप में बना दिया गया है।
दीपका को तहसील का दर्जा मिलने पश्चात नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत, क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कँवर का आभार नगर वासियों की ओर से आभार जताया।
दीपका को तहसील का दर्जा मिलने के बाद अब आसपास के क्षेत्र के लोगों को कटघोरा नहीं जाना पड़ेगा और राजस्व समेत अनेक सरकारी कार्य आसानी से दीपका में ही निपट लिया जाएगा। जिससे अब आम जनता को राहत मिलेगीदीपका की वर्षो पुरानी मांग तहसील बनाने की थी जो अब पूरी हो गई ।दीपका में तहसील बनने की घोषणा से नगर वासियों में हर्ष व्याप्त है।