वार्षिक परीक्षा से पहले डीएवी स्कूल के छात्र की संदिग्ध मौत
परिजन गए हुए हैं बिहार सुसाइड नोट नहीं मिला
मृतक शिवम
गेवरा दीपका – डीएवी स्कूल के छात्र ने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना के दौरान उसके परिजन बिहार गए हुए थे। उसकी मौत किन कारणों से हुई, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।
दीपका थाना अंतर्गत गरुड़ नगर आवासीय परिसर के आवास क्रमाक 1540 में शिवम श्रीवास्तव पिता जी.डी. प्रसाद का शव फांसी के फंदे पर मिला। वह डीएवी स्कूल गेवरा में इस वर्ष कक्षा 12वीं का छात्र था। मार्च के पहले हफ्ते में उसकी वार्षिक परीक्षा प्रारंभ होनी थी। स्कूल में पाठ्यक्रम पूरा होने के साथ विदाई कार्यक्रम संपन्न हो चुके थे। परीक्षार्थियों को शिक्षकों द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन देने के साथ पढ़ाई करने पर जोर दिया जा रहा था। खबर है कि किसी कार्यवश शिवम के कुछ परिजन बिहार स्थित गृहग्राम गए हुए हैं। खबर है कि मंगलवार की शाम को छात्र की मनोदशा समझ से परे रही। कुछ देर बाद उसे एक कमरे में फंदे पर लटका पाया गया। माना जा रहा है कि सदस्यों से नजर छिपाकर उसने यह कदम उठाया। यह सब क्यों किया गया। इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा किया। बताया गया कि मृतक के पास से किसी तरह के सुसाइड नोट नही हमिला है। पीएम रिपोर्ट और आगे की जाने वाली जांच से कारण स्पष्ट हो सकेंगे।