कबीरधाम। आपराधिक गतिविधियो पर स.लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही हैं। वही, 03 आरोपियों को आज गांजा तस्करी करते गिरफ्तार किया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रंजीतपुर खार सिंघनगढ रोड मे तीन व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध हैं। पुलिस की टीम ने संदिग्ध व्यक्तियो को घेराबंदी कर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। सभी ने पूछताछ में अपना नाम मुकेश तिवारी (उम्र 34), दिलीप वैष्णव (उम्र 30), प्रभु निर्मलकर (उम्र 30) रंजीतपुर निवासी बताया।
वही, जांच के दौरान आरोपियों के पास से प्लास्टिक बोरीयो को चेक करने पर तीनो के कब्जे से कुल 21.900 किलो ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत 2,19,000 रूपये हैं। आरोपीयों को धारा 20 (B) NDPS एक्ट के अपराध के तहत गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष जुडिशयल रिमांड पर भेजा गया है।