रायपुर। छत्तीसगढ़ में 12 से 14 आयु वर्ग के 2.30 लाख से अधिक यानी 17 फीसद बच्चों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। बच्चों के टीकाकरण को लेकर राज्यस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्कूलों में जाकर इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं।
टीकाकरण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह –
शुरुआती दौर में जहां कोरोना टीकाकरण को लेकर कुछ मरीजों में सामान्य स्वास्थ्य गत समस्याओं की शिकायतें सामने आ रही थी। वहीं बच्चों को लगने वाले कोर्बेवैक्स कोरोना टीका को लेकर किसी तरह की शिकायत प्रदेश में नहीं आई है। कारण यही है कि बच्चों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
अब तक किसी तरह की शिकायतें नहीं आई –
जिला अस्पताल शिशु रोग विशेषज्ञ डा. निलय मोझरकर ने कहा, बच्चों को लगने वाले कोर्बेवैक्स कोरोना टीका में अब तक किसी तरह की शिकायतें नहीं आई है। प्रत्येक कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित हैं। राज्य में बड़ी आबादी को कोरोना टीका लगने की वजह से तीसरी लहर प्रभावी नहीं रही। वहीं संक्रमण की स्थिति अब लगभग थमती जा रही है। इसलिए जिन्होंने भी टीका नहीं लगाया है। केंद्रों में जाकर निश्शुल्क टीका लगवाएं।
प्रदेश में टीकाकरण पर एक नजर –
आयु वर्ग – पहला टीका – दोनों टीके
18 से अधिक – 100% – 86 %
15 से 18 तक – 69 % – 48 %
12 से 14 तक – 17% – 00%
आयु वर्ग के आधार पर टीकाकरण का लक्ष्य –
आयु – संख्या
18 से अधिक – 1.96 करोड़
15 से 18 तक – 16.39 लाख
12 से 14 तक – 13.21 लाख
बूस्टर डोज – 32.42 लाख
राज्य में अब तक कुल टीकाकरण –
2.11 करोड़ से अधिक को पहला टीका
1.75 करोड़ से अधिक को दोनों टीके
3.92 करोड़ से अधिक कुल टीकाकरण
राज्य में पिछले सात दिनों में कोरोना मरीज –
मार्च – केस
24 – 25
25 – 18
26 – 12
27 – 20
28 – 14
29 – 27
30 – 07