कबीरधाम। बाराती वाहन लापरवाही से चलाने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया और गाड़ी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कई लोगों को चोट आई है। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम करमतरा से लोकेश्वर की बारात बीजाटोला रेलावाही गई थी। शादी खत्म होने के बाद सभी एक वाहन में लौट गए और बाकी बचे लोग बुलेरो में सवार होकर के चालक कार्तिक पटेल के साथ वापस लौट रहे थे लेकिन कार्तिक पटेल बहुत ही लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था, जिस वजह से बुलेरो क्रमांक CG 09 B 1130 घाटी में पलट गईं।
इस हादसे में वेदराम गंधर्व, रेवाराम गंधर्व, जोहन गंधर्व, मोहित गंधर्व, बृजकुमार गंधर्व, प्रकाश गंधर्व, नागेश्वर गंधर्व और उर्मीला गंधर्व को चोट लगी हैं। ड्राइवर के साथ बगल वाली सीट पर बैठे गुमराह गंधर्व को चोट नहीं लगी। उसने तत्काल 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के लिए चालक के खिलाफ लोहारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं।
स.लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि इस हादसे में बारातियों को चोट लगी है। सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। वाहन चालक के खिलाफ 279, 337 तहत अपराध दर्ज किया गया हैं।