कबीरधाम : सबके चहिते जोगी जी की पुण्यतिथि, JCCJ छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने उपस्वास्थ्य केंद्र परसवारा को दिया वाटर कूलर

कबीरधाम । पिछले साल 29 मई 2020 को प्रदेश के जननायक , राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का स्वर्गवास हो गया था, जिसके बाद पूरे प्रदेश में शोक का लहर व्याप्त हो गया था।
पूरे 1 वर्ष बाद जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के कोने कोने में कोरोना नियमों का पालन करते हुए जोगी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसी कड़ी में जोगी कांग्रेस के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने ग्राम परसवारा स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में वाटर कूलर प्रदान किया गया है।
रवि चंद्रवंशी ने जोगी जी को याद करते हुए बताया कि आज जोगी जी भले ही शारिरिक रूप से हमारे बीच उपस्थित नही है परंतु विचार के रूप में आज भी हम सभी के साथ है, और उनके हजारों विचारों में महत्वपूर्ण गरीबो के प्रति सहयोग की भावना वाला विचार से प्रेरित होकर आज हमारे द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र में वाटर कूलर प्रदान किया गया है, जिससे की इलाज के लिए आने वाले लोगो को शीतल पेय जल प्राप्त हो साथ ही पास में ही स्थिति खेल मैदान में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी शीतल पेय जल पीने का लाभ हो सके।
स्वर्गीय अजीत जोगी जी के प्रथम पुण्यतिथि पर जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जोगी जी के चित्र पर माल्यर्पण करते हुए उंनको नमन किया।
इस अवसर पर युवावों के प्रेरणाश्रोत आनन्द सिंह, स्वास्थ्य कर्मी RHO मैडम, प्रदीप चंद्रवंशी, जितेन्द्र चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी, जगन्नाथ यादव, हरीश चंद्रवंशी, सुखदेव चंद्रवंशी, नितिन जैन, लव चंद्रवंशी, विक्की चंद्रवंशी के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जोगी जी को नमन किया गया।