रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश के किसानों, भूमिहीन मजदूरों और गोबर संकलित कर बेचने वाले पशुपालकों, महिला समूहों को राशि का वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों शुरू हुए इस ‘न्याय’ की चर्चा ट्वीटर पर भी जमकर हो रही है, और ‘भूपेश का न्याय जारी है’ (#BhupeshKaNYAYJaariHai) ट्रेंड कर रही है।
#BhupeshKaNYAYJaariHai ट्वीटर में भारत में राजनीति की श्रेणी में पहले स्थान पर कायम है। समाचार लिखे जाने तक 19.2 हजार बार इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया गया है। यह हैशटेग के साथ सीएमओ छत्तीसगढ़ के साथ-साथ भूपेश मंत्रिमंडल के सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ता ट्वीट कर रहे हैं।