कबीरधाम। उदयपुर में हुए कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश है। सब अलग-अलग तरीको से प्रोटेस्ट कर रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
कन्हैया लाल साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निर्मम हत्या को लेकर जिलाध्यक्ष शीतल साहू के आह्वान पर जिला साहू संघ कबीरधाम के द्वारा निंदा प्रस्ताव लाकर घोर निंदा और दुःख प्रकट किया है। सीधे सादे कपड़े की सिलाई करने वाले टेलर का धोखे से निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा देने, परिवार के दो सदस्यों को शासकीय नौकरी तथा पांच करोड़ की आर्थिक सहायता राशि देने की मांग रखी है। जिला साहू संघ कबीरधाम के द्वारा कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन देने घुरुवाराम साहू संरक्षक, बिरेंद्र साहू पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष शीतल साहू, बालाराम साहू महासचिव, सीताराम साहू कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पतिराम साहू, कौशल साहू, धर्मराज साहू,अध्यक्ष बोड़ला तहसील नीलकंठ साहू, ज़िला संयोजक युवा प्रकोष्ठ चोवाराम साहू, अशोक गोलू साहू, आनंद साहू जिला पदाधिकारी, खिलेश्वर साहू युवा प्रकोष्ठ संरक्षक, राधेश्याम साहू अध्यक्ष नगर तहसील, सचिव कुंजराम, कवर्धा सचिव जयराम साहू, सनत साहू, बोड़ला सचिव सालिकराम साहू, अनिल साहू पार्षद, युवा प्रकोष्ठ विजय साहू, रजऊ साहू, राजेश साहू सरपंच, खुमान साहू, प्रकाश साहू साहित समाज के लोग उपस्थित होकर ज्ञापन दिया।