कबीरधाम बड़ी खबर : दिनदहाड़े व्यवसायी की कार से 7 लाख की चोरी, आरोपियों का पता बताने पर SP ने की ईनाम घोषणा, देखें तस्वीर
कबीरधाम। कवर्धा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहां व्यवसायी की कार से 7 लाख रुपये निकालकर आरोपी फरार हो गए। व्यवसायी द्वारा शिकायत थाने में की। वही, एसपी ने आरोपियों को पकड़ने में मदद करने वालों के लिए ईनाम की घोषणा की है।
दरअसल, मामला कवर्धा के शांतिदीप कॉलोनी का हैं जहां सूरज चंद्रवंशी आज दोपहर भारतीय स्टेट बैंक से रकम निकाल अपने काले रंग के बैग में रखकर पैदल पंजाब नेशनल बैंक पहुंचा और अपनी कार के सामने सीट में बैग रखकर स्वंय ड्राईव करते हुए शांतिदीप राईस मिल पहुंचा, जिसके बाद प्रार्थी बैग को कार के सीट में रखकर अपने अकांउटेट से मिलने से चला गया। उसके आने के बाद पता चला कि कार का कांच तोड़कर रकम सहित बैग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर विवेचना प्रारंभ किया। आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में धारा 379 का मामला दर्ज किया गया हैं।
अब तक की जांच में पता चला है कि दो अज्ञात आरोपियों द्वारा स्टेट बैंक से प्रार्थी का पीछा किया जा रहा था। आरोपियों द्वारा होंडा साईन बाईक से कार का पीछा करते हुए घटनास्थल तक पहुंचे, प्रार्थी के घर अंदर जाने के बाद गाड़ी का कांच तोड़कर रूपये निकालकर फरार हो गये। विवेचना के दौरान बीच पारा कवर्धा गली किनारे ईंट के ढ़ेर के पास प्रार्थी का काले रंग का बैग मिला है, जिसमें रकम नहीं था अन्य मौजूद दस्तावेज मिल गया है।
SP ने आरोपियों का पता बताने वालों के लिए 10 हजार ईनाम की घोषणा की हैं। वही CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तस्वीर भी साझा की गई है।
आरोपियो का हुलिया –
01. प्रथम आरोपी नीला/स्लेटी रंग का फुलपेंट और आसमानी रंग का फुलशर्ट पहना हुआ है, सिर में टोपी पहना है और गमछा बांधा हुआ है।
02. दूसरा आरोपी नीला सफेद का चेक फुलशर्ट और नीला रंग का फुलपेंट पहना हुआ है, सिर में गमछा बांधा हुआ है तथा हाथ में शार्ट ग्लब्स पहना हुआ है।
आरोपियों की जानकारी इस नंबर पर दे सकते हैं –
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम – 9479192400
पुलिस मितान – 9479254954
थाना प्रभारी कवर्धा – 9479192406