कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्र के चिल्फी और झलमला के उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया
कलेक्टर ने अप्रैल और मई दो माह का एक साथ राशन समाग्री वितरण करने के निर्देेश दिए
कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने कबीरधाम जिले के बोडला विकासखण्ड के सुदूर एवं वनांचल क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने बैगा बाहूल ग्राम पंचायत चिल्फी और झलमला में संचालित उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करते हुए वहां खाद्यान्न भण्डार और वितरण की वास्तविक जानकारी ली। उन्होने उचित मूल्य दूकानों के भौतिक निरीक्षण के दौरान अप्रैल-मई माह का खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने अप्रैल और मई दो माह का एक साथ खाद्यान्न भण्डारण और वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यहां बताया गया कि मार्च माह का खाद्यान्न सामा्रगी का वितरण पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेद सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने उचित मूल्य दुकान और जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत वनांचल क्षेत्रों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
कलेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली की आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चिल्फी की उचित मूल्य दुकान के अंतर्गत 337 प्रचलित राशन कार्डधारी है, जिसमें गुलाबी राशन कार्ड धारी की संख्या 215 और नीला राशन कार्ड धारी की संख्या 342 है। इसी तरह झलमला के उचित मूल्य दुकान के अंतर्गत कुल प्रचलित राशन कार्ड धारी 368 हैं, जिसमें नीला राशन कार्ड धारी 204 और गुलाबी राशन कार्ड धारी 164 है। चिल्फी और झलमला के उचित मूल्य दूकान के सेल्समैन ने बताया कि मार्च माह के खाद्यान्न का वितरण पूरा कर लिया गया है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री केके चन्द्राकर ने बताया कि जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से मार्च माह का खाद्यान्न का वितरण कर लिया गया है। आज की स्थिति में जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों में अप्रैल माह का खाद्यान्न समाग्री शत प्रतिशत भण्डारण कर लिया गया है। मई माह का 40 प्रतिशत खाद्यान्न भण्डारण कर लिया गया है शीध्र ही शतप्रतिशत भण्डारण कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि मंगलवार देर रात तक अप्रैल माह का चिल्फी उचित मूल्य दूकान में पीडीएस के 162 क्विटंल 40 किलो, मध्यान्ह भोजन के 7 क्विंटल 40 किलो चावल, छात्रावास के 35 क्विंटल 70 किलो चावव और 5 क्विंटल 34 किलो शक्कर का भण्डारण कर लिया गया है। इसी तरह झलमला उचित मूल्य दुकान के पीडीए के 116 क्विंटल 76 किलो चावल, मध्यान्ह भोजन के 6 क्ंिवटल 30 किलो, छात्रावास के 42 क्विंटल 41 किलो चावल और 3 क्विंटल 70 किलो शक्कर का भण्डारण कर लिया गया है। इसी तरह बोडला विकासखण्ड के पांच अन्य उचित मूल्य दुकानें खडौदाखुर्द, रहंगी, मारियाटोला, बोंदा ओर भूरसीपकरी में भी मंगलवार देर रात तक अप्रैल माह खाद्यान्न समा्रग्री का भण्डारण किया गया है। निरीक्षण के दौरान बोडला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विनय सोनी, सहायक आयुक्त श्री अशीष बेनर्जी, सहायक खाद्य अधिकारी श्री विजय किरण, डीएम श्री केके चन्द्राकर, जनपद सीईओ श्री जेआर भगत,नायब तहसीलदार श्री वर्मा, सहित सबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने सोमवार को टीएल बैठक में जिले के तीनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा, बोड़ला एवं पंडरिया को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में समय पर राशन सामग्री का भंडारण और वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों को अगले माह का भंडारण पिछले माह की 20 से 25 तारीख तक करने तथा हर महीने की 10 तारीख तक राशन समाग्री वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए थे।